About TS4U.IN

When a question arises, our brain responds it immediately and replies the answer. If we don't know the right answer, brain is much active to search/calculate/find/generate or learn the answer. That time brain is ready to memories the new answer learned. That's why at "www.ts4u.in" you get Solutions (say Descriptions), immediately with the Question.

जब कोई सवाल उठता है, तो हमारा दिमाग तुरंत जवाब तलाशकर उसका उत्तर देता है। यदि हमें सही जवाब नहीं पता है, तो मस्तिष्क खोज / गणना / खोज / जबाब उत्पन्न करने या उत्तर जानने के लिए बहुत सक्रिय हो जाता है। एसी स्थिति में कुछ क्षण तक मस्तिष्क भविष्य के लिये उस सवाल के जबाब को याद करने हेतु सक्रिय व् तैयार रहता है | अगर उसी समय कोई व्यक्ति/ माध्यम, दिमाग की जिज्ञासा को शांत कर सही जबाब जानने में मदद करदे तो उस वक्त याद किया गया प्रशन व् उत्तर स्मरण पटल पर दीर्घावधी के लिये अंकित हो जाते हैं | येही वजह है कि किताबों में सारी सामग्री होने के बावजूद शिक्षकों की आवश्यकता रहती है | आज के युग में कंप्यूटर सॉफ्टवेर इस कार्य में अहम् भूमिका निभा रहे हैं | ts4u अर्थात Tests and Solutions for you पर आप अपना account login करके Give Test में अपने विषय से सम्बंधित Unit Test , Short Test, Model Test, Previous year Papers आदि की Practice कर सकते हैं तथा प्रश्न का जबाब व् संक्षिप्त विवरण (Description) भी देख सकते हैं | |