प.ध.स.भर्ती अभ्यास प्रश्न (L.S.A.Recruitment Practice Questions )

सफल होने वालों की माने तो लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयास करने पर सफलता निश्चित है बशर्ते कि हम उचित समय का इन्तजार करने की बजाय आज ही से अपना 100 प्रतिशत प्रयास प्रारंभ कर दें| आपने देखा होगा कि एक धावक,अपने शरीर को क्रियाशील रखने के लिये, प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करता है | अपने अभ्यास व् परिश्रम को परखने एवं आत्मविश्वास के लिय कई छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करता है |

इसी के मध्यनजर पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा को लक्ष्य बनाकर अपने मस्तिष्क को क्रियाशील रखने एवं अपने आत्मविश्वास, अभ्यास व् परिश्रम को परखने के उद्देश्य से अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिये वरिष्ठ एवं योग्य फेकल्टीज द्वारा प्रश्न बैंक तैयार किया गया है जो www.ts4u.in पर निःशुल्क उपलब्ध है | जिसे www.ts4u.in पर पंजीकृत छात्र-छात्रा इन्टरनेट के माध्यम से लेपटोप, कम्प्यूटर, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन पर अपने अकाउंट में उपयोग कर सकते हैं |

पंजीकरण कैसे करें( How to register)

REGISTRATION पर जाएं = "FOR ALL STUDENTS (COMPULSORY)" खोलें और तीन चरणों को पूरा करें |

चरण 1: अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें और "Send OTP" बटन दबाएँ => आपको दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।

चरण 2: प्राप्त ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करके अपना मोबाइल सत्यापित करें => यह आपके लिए पंजीकरण फॉर्म खोल देगा।

चरण 3: अपनी आवश्यक जानकारी भरें। आपने जो नाम और मोबाइल नंबर प्रदान किया है वह पहले ही भर चुका है और इसे संशोधित नहीं किया जा सकता। LSA के रूप में परीक्षा का चयन करें और सबमिट करने से पहले Agree Terms and Conditions भी चुनें => आपका पंजीकरण पूरा हो गया है और आप पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजर कोड और पासवर्ड (आप द्वारा निर्धारित) प्राप्त करेंगे।

अब आप अपने USER CODE और PASSWORD द्वारा लॉग इन करके अपने पेपर्स आदि अपने खाते में एक्सेस कर सकते हैं।