NEET/AIIMS Test Series

आज प्रत्येक माता-पिता अपने होंशियार बेटे-बेटी को चिकित्सक बनाना चाहते हैं यही वजह है कि यह प्रतियोगिता (NEET) दिन प्रति-दिन कठिन होती जा रही है| पेरेंट्स न केवल ११वीं कक्षा से ही बच्चों को इसके लिये कोचिंग,ट्यूशन करवाने लगते हैं वरन १२वीं के बाद भी 2-3 साल तक बच्चे को इसकी तैयारी हेतु बाध्य करने लगे हैं | इतना सब होने के बावजूद भी कुछ ही बच्चे सफल हो पाते हैं |

सफल होने वालों की माने तो लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयास किया जाये तो सफलता निश्चित है बशर्ते कि हम उचित समय का इन्तजार करने की बजाय आज ही से अपना 100 प्रतिशत प्रयास प्रारंभ कर दें| आपने देखा होगा कि एक धावक,अपने शरीर को क्रियाशील रखने के लिये, प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करता है | अपने अभ्यास व परिश्रम को परखने एवं आत्मविश्वास के लिय कई छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करता है |

इसी के मध्यनजर NEET/AIIMS-2018 को लक्ष्य बनाकर अपने मस्तिष्क को क्रियाशील रखने एवं अपने आत्मविश्वास, अभ्यास व परिश्रम को परखने के उद्देश्य से अध्ययनरत छात्रों के लिए ts4u के माध्यम से वरिष्ठ एवं योग्य फेकल्टीज द्वारा नाम मात्र के शुल्क पर "नीट टेस्ट सिरिज" जारी की है | NEET/AIIMS Test Series-2 दिनांक 15 अक्टूबर 2017 से प्रारंभ होकर प्रत्येक रविवार इन्टरनेट के माध्यम से लेपटोप, कम्प्यूटर, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन पर दिन में 1 से 4 बजे ऑनलाइन दी जा सकेगी |

भुगतान विकल्प (Payment Options)

1.अपने वॉलेट से :- पूर्व में अर्जित (अन्य छात्रों को ts4u पर पंजीकरण करवाकर) या खरीदे (ऑनलाइन या ऑफलाइन) कोइंस से (1 रू. = 2 कोइंस)

2.नगद भुगतान :- हमारे कार्यालय या निर्धारित केन्द्रों पर नगद भुगतान कर |

3.ई-भुगतान :- Paytm या अन्य उप्लब्ध विकल्प द्वारा |