NEET/AIPMT/AIIMS - Self Assessment Tests

सफल होने वालों की माने तो लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयास किया जाये तो सफलता निश्चित है बशर्ते कि हम उचित समय का इन्तजार करने की बजाय आज ही से अपना 100 प्रतिशत प्रयास प्रारंभ कर दें| आपने देखा होगा की एक धावक,अपने शरीर को क्रियाशील रखने के लिये, प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करता है | अपने अभ्यास व् परिश्रम को परखने एवं आत्मविश्वास के लिय कई छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करता है |

NEET/AIPMT/AIIMS-2018 को लक्ष्य बनाकर अपने मस्तिष्क को क्रियाशील रखने एवं अपने आत्मविश्वास, अभ्यास व परिश्रम को परखने के उद्देश्य से अध्ययनरत छात्रों के लिये वरिष्ठ एवं योग्य फेकल्टीज द्वारा विषयानुसार Self Assessment Tests [प्रत्येक यूनिट के Unit Tests एवं कुछ यूनिट्स को शामिल करते हुए पुनः परख हेतु Short Tests व् Model Tests] तैयार किये गये हैं जो www.ts4u.in पर नाम मात्र के शुल्क (10 से 50 पैसे प्रति प्रश्न) उपलब्ध हैं जिन्हें www.ts4u.in पर पंजीकृत छात्र-छात्रा इन्टरनेट के माध्यम से लेपटोप, कम्प्यूटर, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन पर अपने अकाउंट में उपयोग कर सकते हैं |

पंजीकरण कैसे करें( How to register)

Go to REGISTRATION => Open "FOR ALL STUDENTS (COMPULSORY)" and complete the three steps.

STEP 1 : Fill Your Name and Mobile Number and Press "Send OTP" Button => You will receive OTP on Mobile no. provided.

STEP 2 : Varify Your Mobile by entering OTP (One Time Password) Received and Submit => It will open Registration Form for you.

STEP 3 : Fill required information .Name and Mobile Number you provided are already filled and can not be edited. Select Exam as NEET and also select Agree Terms and Conditions before Submit => Your registration is complete and you will receive USER CODE and Password (Set by you) on registered Mobile number.

Now you can access your account through Login by Your USER CODE and PASSWORD.